आप की खबरगरियाबंदछत्तीसगढ़छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागजॉब-एजुकेशनदेश-विदेशबड़ी खबर

शासन के आश्वासन मिलने के बाद मितानिनों के जारी हड़ताल हुआ समाप्त…..

शासन के आश्वासन मिलने के बाद मितानिनों के जारी हड़ताल हुआ समाप्त…..

महासमुंद – 7 मार्च से 11 मार्च तक पटवारी कार्यालय के सामने मितानीनो के जारी हड़ताल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने संज्ञान लिया है और ठोस आश्वासन के बाद अब हड़ताल समाप्त हो गया है…प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के तत्वाधान में मितानिन ,मितानिन प्रशिक्षिका, ब्लॉक समन्वयक,स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक,हेल्प डेक्स, शहरी मितानिन जिला मितानिन संघ महासमुंद अपनी दो सूत्री मांगों को माँगो को लेकर 7 मार्च से 11 मार्च तक हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया था। जिला अध्यक्ष श्री जनक राम नायक ने बताया कि शासन स्तर पर इस विषय को संज्ञान में लेने तथा मांगों के निराकरण हेतु ठोस आश्वासन मिलने के पश्चात संगठन द्वारा दिनांक 9, 3.2024 को हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई। शासन से ठोस आश्वासन मिलने से मितानिन कार्यक्रम के सदस्यों में बहुत ही खुशी की माहौल है। छत्तीसगढ़ शासन का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद दे रहे हैं और जल्द ही मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद आभार देने हेतु प्रदेश संघ द्वारा कार्यक्रम बनाया जा रहा है। आज 10 मार्च से मितानिन कार्यक्रम के सभी सदस्य अपने कार्य पर उपस्थित हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button