वृद्धावस्था जन्य रोग निदान शिविर का आयोजन-इतने हितग्राही हुए लाभान्वित

आरंग। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर छटेरा आयुर्वेद अस्पताल में वृद्धावस्था जन्य रोग निदान शिविर एवम चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका जायसवाल ( छटेरा), डॉ पूजा पटले (समोदा) , ललेश राम प्रधान , थानसिंह पैकरा ( फार्मासिस्ट ), उज्जवल कुमार सूर्या (औषधालय सेवक), हेमन्त सेन(PTS), सौरभ गुप्ता (योग प्रशिक्षक) ने सेवाएं दी और श्रीमती श्वेता चन्द्राकर (सरपंच), जितेंद्र कुमार चन्द्राकर , इंदु चन्द्राकर, घासीन विश्वकर्मा , रूखमणी बांधे(मितानिनों) ने अपनी सेवाएं प्रदान की।शिविर में 70 महिला, 45 पुरूष , 15 बालक, 20 बालिका-कुल 150 हितग्राही लाभान्वित हुए।
विनोद गुप्ता-आरंग

