विश्व पर्यावरण दिवस के साथ समर कैंप का हुआ समापन-वृक्षारोपण, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा देने किया प्रेरित

आरंग। पीएमश्री अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया तथा समर कैंप का भी समापन हुआ।प्राचार्य हरीश शर्मा ने कहा इस दिवस को मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण की तरफ सभी का ध्यान खींचना और यह कोशिश करना है कि सभी पृथ्वी को खुशहाल बनाए रखने में योगदान दें. यह हर पीढ़ी की जिम्मेदारी बनती है कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और खुशहाल पर्यावरण बनाए रखे।उन्होंने समर कैंप के समापन की भी घोषणा की।एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरन्धर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वृक्षारोपण, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा देना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना, पर्यावरण संरक्षण में आने वाली चुनौतियों से लड़ना, लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके बताना, जनसंख्या वृद्धि पर नजर रखना, वनों की कटाई को रोकना, प्रदूषण कम करने की तरफ कदम बढ़ाना और पृथ्वी के हित में कार्य करने के लिए सभी को जागरूक करना ही इस दिन को मनाने का मकसद है।इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता को लेकर विद्यालय के स्टॉफ एवं विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई तथा वृक्षारोपण भी किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद प्रतिनिधि विक्रम परमार शामिल हुए।समृद्धि देवांगन,कनिष्का चन्द्राकर, रिद्धिमा शर्मा,युक्ति चन्द्राकर, हृदयांश शर्मा,रुचि सोनी, सुयश सोनी,आस्था सोनी,तारांश जलक्षत्री आदि बच्चों को विशिष्ट समर कैंप गतिविधि के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में व्याख्याता पी मार्टिन ने महती भूमिका निभाई।कार्यक्रम में एसएमडीसी सदस्य सेवानिवृत्त प्रधान पाठक अनुपनाथ योगी,अशोक चन्द्राकर शब्बीर चौहान आदि उपस्थित थे,साथ ही पालकगणो में कुसुम जलक्षत्री आदि भी शामिल हुए।
इस अवसर पर उप प्राचार्य आकाश विश्वास ,प्रधान पाठक शिनिबिनु मैथ्यू एवं कनकलता वर्मा,व्याख्याता मनोज शर्मा, विकास पाठक, गुंजा तथा रेणुका वर्मा बी फातिमा,गौरीशंकर शुक्ला आदि कर्मचारी भी उपस्थित थे।इको क्लब प्रभारी रेणुका वर्मा ने सबके प्रति साधुवाद ज्ञापित किया है।
विनोद गुप्ता-आरंग


