Blog

वन महोत्सव के तहत यहां किया गया वृक्षारोपण-लोगो को किया पर्यावरण के प्रति जागरूक…

वन महोत्सव के तहत यहां किया गया वृक्षारोपण-लोगो को किया पर्यावरण के प्रति जागरूक…

आरंग।अग्रसेन योगासन शाखा द्वारा अग्रसेन भवन अग्रवाल पारा आरंग में 2 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को वृक्षारोपण किया गया ।भारत में एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम रखा जाता है।इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूरे विभाग को निर्देश जारी किया गया है कि दो जुलाई 2024 को छत्तीसगढ़ में वृक्षारोपण किया जाय । इस अवसर पर नियमित दिनचर्या विभिन्न आसन, प्रणायाम ध्यान योग के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख देवेंद्र सिंह ठाकुर, जिला रायपुर ग्रामीण, अशोक कुमार ठाकुर तथा अनुपनाथ योगी ने उपस्थित जनो पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वृक्ष लगाना तो सरल है परन्तु उसकी देखभाल जो करता है वह महान होता है इस अवसर पर मुरारी लोधी ,नगर कार्य वाहक ,अमिताभ अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, बृजेश अग्रवाल , गोपाल पाल , राकेश साहू ,राम कुमार कंसारी आदि उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button