
रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में ली बैठक
नवापारा राजिम।रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में शनिवार को भाजपाइयों द्वारा नवापारा नगर सेलून संघ और नगर सेन समाज की बैठक ली गई । रायपुर लोकसभा चुनाव हेतु भाजपा द्वारा अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त विशेष जनसंपर्क अभियान प्रभारी विजय गोयल (पूर्व पालिकाध्यक्ष) और नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव के संयुक्त नेतृत्व में ली गई बैठक में श्री गोयल ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बृजमोहन अग्रवाल पर लगातार 8 बार भरोसा करते हुए उन्हें अपना विधायक चुना है और यह भरोसा ऐसे ही नहीं बना बल्कि श्री अग्रवाल द्वारा अपने क्षेत्र की जनता के विकास के लिए लगातार काम करते रहने के चलते बना है । श्री अग्रवाल की सभी 8 जीत में जीत का अंतर लगातार बढ़ता गया है। उनकी पहली जीत जहां महज ढाई हजार वोटों से रही थी तो वही आठवीं जीत 68 हजार से अधिक वोटों से रही, जो पूरे छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी जीत रही । श्री अग्रवाल की गिनती आज छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेताओं में होती है, जिनकी लोकप्रियता और काम करने की क्षमता को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी, श्री अग्रवाल को संसद में रखना चाहते हैं, जिसके चलते ही श्री अग्रवाल को इस बार भाजपा द्वारा रायपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है । हम सभी को श्री अग्रवाल को न केवल जीत दिलानी है बल्कि जीत का अंतर इतना अधिक रखना है कि वह पूरे भारत देश में किसी प्रत्याशी की सबसे बड़ी जीत साबित हो । यकीन जानिए कि सांसद बनने के बाद श्री अग्रवाल के नेतृत्व में पूरे रायपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिलेगी, जिसमें हमारा अभनपुर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल रहेगा । श्री गोयल ने आगे कहा कि सेन समाज एक ऐसा समाज है, जो सभी समाज के सुख-दुख में शामिल रहता है । हर समाज में कुछ ना कुछ ऐसे संस्कार और धार्मिक कर्मकांड होते हैं, जिनमें सेन समाज की भूमिका महत्वपूर्ण होती है । लिहाजा श्री अग्रवाल की विराट जीत में सेन समाज की अहम भूमिका रहेगी ।वहीं मंडल अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व के भारत और आज के भारत में जमीन-आसमान का अन्तर है । आज का भारत पहले से कहीं अधिक सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और तेजी से विकसित भारत की ओर अग्रसर है और इसका एक ही कारण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । देश और देशवासियों के हित में कठिन से कठिन निर्णय लेने से भी प्रधानमंत्री मोदी नहीं हिचकते । उनके द्वारा सर्व वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं, न केवल बनाई जाती हैं बल्कि उन्हें धरातल पर फलीभूत भी किया जाता है । प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई हर “गारंटी” पूरी होती आईं हैं और यह क्रम आगे भी चलता रहे, इसके लिए तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने हम सबको सामूहिक प्रयास करना है । भाजपा को दिया गया एक-एक वोट, देश और देशवासियों के विकास और सुरक्षा की गारंटी बनेगा ।