Blog

राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन-इन्हें मिला प्रथम स्थान….

राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन-इन्हें मिला प्रथम स्थान….

आरंग। सरस्वती ज्ञानदीप विद्यालय में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया इस अवसर पर राखी बनाओ प्रतियोगिता रखी गई जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्राथमिक विभाग से हिमानी देवांगन pp1 प्रथम नागेश्वर चौथी कक्षा द्वितीय झरना लोधी पांचवी तृतीय स्थान प्राप्त किया इस प्रकार पूर्व माध्यमिक विभाग से ईशा पल कक्षा सातवीं प्रथम बबीता निषाद कक्षा सातवीं द्वितीय श्रेया चंद्राकर कक्षा सातवीं कृति स्थान पर रहे सभी कक्षा के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया उसके बाद सभी कक्षा के बच्चों ने अपने भाइयों को राखी बांधी लड़कों द्वारा अपनी बहनों को यथायोग्य उपहार दिया गया इस कार्यक्रम में सुमन लता योगी उमेश नाथ योगी भावना साहू हेमा पुराने दीप माला पटेल योगेश लोधी दीपिका जलक्षत्री मनीष देवांगन केसरी साहू कुसुम यादव रेखा रानी देवांगन ने बच्चों को राखी बनाने में गाइड किया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button