Blog

रक्षाबंधन पर्व विशेष-श्रावण का पांचवा सोमवार, पूर्णिमा और रक्षाबंधन का बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग-आप भी जान ले राखी बांधने का शुभ मुहूर्त…

रक्षाबंधन पर्व विशेष-श्रावण का पांचवा सोमवार, पूर्णिमा और रक्षाबंधन का बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग-आप भी जान ले राखी बांधने का शुभ मुहूर्त…

आरंग।श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन पर्व इस वर्ष 19 अगस्त 2024 को पड़ रहा है।इस वर्ष श्रावण मास के सोमवार के दिन यह पर्व मनाया जाएगा।श्रावण का पांचवा सोमवार, पूर्णिमा और रक्षाबंधन का महासंयोग बन रहा है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार रक्षाबंधन और सावन के अंतिम सोमवार पर सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही रवि योग, शोभन योग,सौभाग्य योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बनेगा जो अत्यंत शुभ माना गया है।सर्वार्थ सिद्धि योग को हर कार्य के लिए शुभ माना जाता है, इस योग में किया गया कार्य सिद्ध होता है। शोभन योग में किसी भी कार्य की शुरुआत करना बेहद शुभ होता है। रवि योग को समृद्धि और सुखदायक माना जाता है। सौभाग्य योग के नाम से ही जाहिर है कि इसका होना सौभाग्यदायक होता है, इस योग में शुभ कार्य करने से जीवन में नए अवसर आपको प्राप्त होते हैं और सफलता आपको प्राप्त होती है। इस वर्ष भाई बहन दोनों साथ में सोमवार का व्रत रखें एवं भगवान शिव की पूजा करें, अभिषेक करें और एक दूसरे के लिए दीर्घायु और शिवकृपा का वरदान मांगे।भाई बहन एक दूसरे की दीर्घायु हेतु श्री महामृत्युंजय मंत्र का जप भी कर सकते हैं। मंत्र-ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ। 
भद्राकाल:- 18 अगस्त रात्रि 2:21मिनट से 19 दोपहर 1:24 मिनट तक (यद्यपि भद्रा पाताल लोक की है और इसका पृथ्वी में कोई असर नहीं पड़ेगा परन्तु मान्यता अनुसार भद्राकाल त्याग कर ही पर्व मनावें)।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त………
दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से रात 9 बजकर 07 मिनट तक रहेगा।मुहूर्त के अनुसार भाई को राखी बांधना श्रेयस्कर होगा।ज्योतिषाचार्य पं. अजीत कमलनारायण शर्मा, ब्राह्मण पारा आरंग..।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button