Blog

मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना का शुभारंभ बेलसोंडा में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर द्वारा

मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना का शुभारंभ बेलसोंडा में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर द्वारा

जनपद पंचायत महासमुंद के जनपद क्षेत्र बेलसोंडा में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम चावल उत्सव का बेलसोंडा शासकीय राशन दुकान में किया गया, जिसमें राज्य सरकार द्वारा 3 माह का चावल जून माह में ही वितरित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष हुलसी जितेंद्र चंद्राकर शामिल होकर हितग्राहियों को चावल वितरण कर शुभारंभ किया ।

यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, इस पहल से लोगों को जून, जुलाई और अगस्त के लिए चावल की आपूर्ति हो सकेगी, ताकि बरसात में होने वाली असुविधाओं से बचा जा सके। छत्तीसगढ़ सरकार बिष्णु देव सरकार के मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के मिल रही एकसाथ तीन महिने का राशन पाकर हितग्राहियों में भारी उत्साह है।इस कार्यक्रम अवसर पर बेलसोंडा सरपंच प्रित बाई धीवर पंचगण कुंती धीवर सरिता देवांगन विना धीवर राजेश्वर चंद्राकर मिनू चंद्राकर ग्रामीण त्रिभुवन धीवर संतोष चंद्राकर समेत अन्य शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button