मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी नही हो रहे है किसानों के छोटे मोटे काम-शिवसेना ने दी चेतावनी….

आरंग। विगत 01वर्ष के बाद भी आवेदक निरंजन लोधी को अपने त्रुटि सुधार के लिए एस डी एम कार्यालय, पटवारी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है राजस्व विभाग के अधिकारी द्वारा एन आई सी रायपुर का हवाला देकर बार बार उक्त किसान को घुमाया जा रहा है। शिवसेना के जिला महा सचिव राकेश शर्मा ने प्रशासन पर उक्त आरोप लगाते हुए खबर छत्तीसगढ़ को बताया कि राजस्व विभाग द्वारा आरंग निवासी निरंजन लोधी का रिकार्ड एन आई सी करवाने को लेकर तीन बार आवेदन ऋण पुस्तिका की फोटो कापी सब मंगवाया जा चूका है फिर भी आज तक सुधार नही हो पाया जिसके चलते उस जमीन के रकबा में इस वर्ष उक्त कृषक अपना धान नही बेच पाया।राकेश शर्मा ने बताया कि निरंजन के साथ वे खुद पूर्व एस डी एम के पास गया था। और वर्तमान एस डी एम को भी पुरे प्रकरण की जानकारी दे दिया हु।परन्तु आज पर्यंत तक प्रकिया में है कह कर उस कृषक को घुमाया जा रहा है। पटवारी से भी कोई संतोषजनक जवाब नही मिल पा रहा है जिससे कृषक परेशान और व्यथित है।उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व अधिकारी को किसानों के काम को टालने की आदत छोड़ने के दिए गए निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि अगर राजस्व अधिकारी अपने हरकतों से बाज नही आए तो शिव सैनिक कार्यालय का घेराव के लिए बाध्य होंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग