माइनर नहर की मिली सौगात-मुख्यमंत्री सहित विधायक गुरु खुशवंत साहेब के प्रति इन्होंने जताया आभार….

आरंग। आरंग में अनुसूचित जाति छात्रावास भवन के लोकार्पण में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा ग्राम पंचायत तुलसी, केसला, धौराभाटा माइनर नहर की सौगात दिए जाने से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए सुविधा प्राप्त होगी । शिवसेना ग्राम तुलसी के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने इस सौगात को मिल का पत्थर बताया । विधायक गुरु खुशवंत साहेब द्वारा जनहित में रखे कन्या महाविद्यालय, स्थानीय व्यवस्थित सब्जी बाजार , मोरध्वज महोत्सव पर 10 लाख एवम आरंग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मांगों का शिव सैनिकों ने स्वागत किया। शिवसेना के जिला ग्रामीण अध्यक्ष राकेश शर्मा, केशव वैष्णव ,राज दुबे, रिंकु यादव, व्यास सोनकर , टेकु देवांगन , रूपेश धीवर, रेखराज अग्रवाल , रवि तोड़े , बादल सूर्यवंशी, जागेश्वर कुर्रे, खिलेश साहू , राकेश चंद्राकार , मोहित चक्रधारी आदि सभी ने विधायक गुरु खुशवंत साहब का आभार व्यक्त किया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

