Blog

माँ कौशिल्या जिला मानस संघ द्वारा 19 नवम्बर को एक दिवसीय संगीतमय राम कथा, मानस गोष्ठी का आयोजन-इनका किया जायेगा सम्मान….

माँ कौशिल्या जिला मानस संघ द्वारा 19 नवम्बर को एक दिवसीय संगीतमय राम कथा, मानस गोष्ठी का आयोजन-इनका किया जायेगा सम्मान…

आरंग। माँ कौशिल्या जिला मानस संघ रायपुर के अन्तर्गत राजा मोरध्वज मानस शक्ति केन्द्र आरंग में 19 नवम्बर मंगलवार को एक दिवसीय संगीतमय राम कथा, मानस गोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर राजा मोरध्वज मानस शक्ति केन्द्र आरंग के प्रमुख सलाहकार मानस लोधी द्वारा अपने जन्म दिवस के अवसर में अपने माता पिता को सादर पुष्पांजलि समर्पित करेंगे।संयोजक हीरालाल साहु बैहार तथा सीताराम यादव देवरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम की शुरुवात प्रातः 10 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर किया जायेगा।उसके बाद मानस गोष्ठी का आयोजन होगा। श्री सरल संगीत मानस मंडली आरंग द्वारा संगीत मय रामकथा सहित कई आयोजन होंगे। कार्यक्रम का समापन संध्या आरती के साथ सम्पन्न होगा।सभी कार्यक्रम मानस लोधी के निज निवास बजरंग चौक महामाया तालाब के पास आरंग में सम्पन्न होगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button