महिला स्व सहायता समूह के उन्मुखीकरण हेतु बड़ा आयोजन-समूहों को कराये गये इतने लाख रूपये तक के ऋण

आरंग/सोमवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के तत्वाधान में महिला स्व सहायता समूह के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन माई के बगिया आरंग में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में राजिम, अभनपुर, सेरीखेड़ी आरंग, खरोरा, तिल्दा आदि के 30 से भी अधिक महिला स्व सहायता समूहों की सहभागिता रही, कार्यक्रम में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा ने प्रेरित करते हुए कहा कि भारत के महाशक्ति बनने के अभियान में महिलाओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए, इस दिशा में यह कार्यक्रम अत्यंत ही उत्साह जनक है एवं उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा कि लिज्जत पापड़ एक प्रसिद्ध ब्रांड है और इसका श्रेय महिला स्व सहायता समूह को जाता है वही बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल प्रमुख दिवाकर प्रसाद सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्रामीण समृद्ध भारत की दिशा में कार्य कर रहा है एवं समूहों को अधिकतम 10 लाख तक ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं उन्होंने बचत की आदत पर फोकस करते हुए कहा कि कहा कि स्व सहायता समूह अनेक प्रकार के उत्पाद बनाकर अपनी सक्रियता बढ़ा रहा है किंतु उन्होंने मार्केटिंग पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा हर कदम पर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए तैयार है।बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने इस शिविर में कुल 408 लाभार्थियों (समूहों) को कुल रू 868 लाख राशि का ऋण वितरित किया ।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे ने सुकन्या समृद्धि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत की एक छोटी बचत योजना है जिसकी शुरुआत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत की गई है साथ ही प्रशासन के द्वारा चलाई जाने वाले योजनाओं पर प्रकाश डाला। विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों में स्व सहायता समूह की भूमिका महत्वपूर्ण है । बैंक ऑफ़ बरोदा उप अंचल प्रमुख भरत कुमार चावड़ा ने कहा कि स्व सहायता समूह की समस्याओं का निराकरण बैंक अधिकारी एवं जिम्मेदार अधिकारियों के मार्गदर्शन से सहजता से ही हो जाता है और इसी का सुखद परिणाम है जो इतनी अधिक संख्या में हितग्राही यहां उपस्थित है इस इस अवसर पर 8 करोड रुपए से भी अधिक राशि का चेक वितरण किया गया एवं कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आर्थिक समृद्धि एवं आजादी का संदेश दिया गया तथा हिंदू फाउंडेशन की ओर से योजनाओं को केंद्र बिंदु में लेते हुए संस्कृत प्रस्तुति भी हुई, तथा स्टॉल में उत्पाद मुर्कू,मिक्चर, पापड़, कपड़े, फिनायल, अगरबत्ती, जैविक दवाई, साबुन लिक्विड, पूजन सामग्री, मसाले ,चूड़ियां आदि का अतिथियों ने अवलोकन करते हुए मार्केटिंग के टिप्स भी दिए तथा कुकरा निवासी ऑर्गेनिक खेती में उल्लेखनीय सफलता की कहानी ईश्वरी प्रसाद साहू ने सबके साथ शेयर किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक किसलय प्रसाद उप क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार यादव, वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार, एलडीएम सिराज हैट ,शाखा प्रबंधक आरंग चंदन बर्मन, मैनेजिंग प्रबंधक भवानी शंकर प्रधान, प्रबंधक मोनिका प्रसाद, वरिष्ठ प्रबंधक बलजीत सिंह सहित समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही एवं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रदीप कुमार यादव उप क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

