Blog

मरार पटेल समाज का 72 वां वार्षिक महासम्मेलन-महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा का इन्होंने किया अनावरण

मरार पटेल समाज का 72 वां वार्षिक महासम्मेलन-महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा का इन्होंने किया अनावरण

आरंग। मरार पटेल समाज रायपुर का 72 वां वार्षिक महासम्मेलन मां शाकंभरी भवन सेमरिया तालाब के पास आरंग में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि गुरु खुशवंत साहेब द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले,मां सवित्री बाई फुले की प्रतिमा का अनावरण किया गया । मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए समाज को अधिक से अधिक आदर्श विवाह करने , उच्च शिक्षा के लिए छात्रावास का निर्माण करने, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान आकृष्ट करते हुए 21 वी सदी के अनुरूप पैतृक कार्य कार्य कुशलता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । विशिष्ट अतिथि गुरु खुशवंत साहेब विधायक आरंग ने वार्षिक महासम्मेलन की बधाई देते हुए समाज पुरोधा महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावित्री बाई फुले की जीवन आदर्श से सीख लेने पर जोर दिया तथा पूर्व में घोषित निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि इंद्रकुमार साहू विधायक अभनपुर ने परिवार, स्कूल में संस्कार मय शिक्षा, गुणवतापूर्ण कृषि कार्य, बेटों को उच्च शिक्षा का वातावरण तैयार करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मरार समाज रायपुर राज के अध्यक्ष मुन्नालाल पटेल के द्वारा आरंग नगर स्थित सामाजिक भवन के हाल निर्माण हेतु 10 लाख रु की घोषणा किया ।इस अवसर पर इस परिसर में महान समाज सुधारक, विचारक महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा का अनावरण किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां गायत्री शक्तिपीठ से कलश यात्रा में बड़ी संख्या में माताएं पीली साड़ी पहनी हुए ध्वज लहराते हुए जयकारे के साथ निकली जो नेताजी चौक, श्याम बाजार, आजाद चौक, पटेल चौक, मछली चौक, बागेश्वर पारा से होते हुए सेमरिया तालाब के पास सम्पन हुआ। तत्पश्चात रायपुर राज के 8 परिक्षेत्र के अध्यक्ष, सचिव, महासभा सदस्य, इकाई पंच, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ के सदस्य एवं समस्त समाजिक बंधुगणों द्वारा र्मा शाकंभरी और श्रीराम जी की आरती कर पूजा अर्चना किया गया। सभा में उपस्थित रायपुर राज के पदाधिकारीयों, महासभा सदस्य,विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, सचिव को आरंग नगर एवं परिक्षेत्र की ओर स्वागत कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर आरंग, ग्राम छतौना, गोढ़ी, गनोद के बच्चों द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति ने मन मोह लिया ।कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि गुरु खुशवंत साहेब,इंद्रकुमार साहू, ध्रुवकुमार मिर्धा अध्यक्ष चर्म शिल्पकार बोर्ड, डॉ. संदीप जैन अध्यक्ष नगर पालिका आरंग, उपाध्यक्ष नगर पालिका हीरामन कोसले, कृष्ण कुमार भारद्वाज, वरिष्ठ भाजपा नेता, देवनाथ साहू मंडल अध्यक्ष भाजपा आरंग, अनिल कुमार सोनी, अध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा, सहित पार्षद नरेंद लोधी, ईश्वर पटेल, खुशी राकेश शर्मा,भानमति राकेश सोनकर, पुष्कर साहू, विरेद्र गोलू कंडरा, सुनीता विनायक धुरंधर, सेवती तोषण साहू, पूर्व पार्षद सुशील जलक्षत्री उपस्थित थे । समस्त अतिथियों को समाज द्वारा स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानीत किया गया ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button