भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मजयंती के अवसर बीजेपी ने चलाया स्वच्छता अभियान-किया माल्यार्पण

आरंग।भाजपा स्थापना सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्मजयंती के अवसर पर आज 14 अप्रेल को अंबेडकर भवन(मंगल भवन),गुढियारी पारा आरंग भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति में माल्यार्पण किया गया। प्रातः स्वच्छता अभियान चला कर डॉ आंबेडकर के प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया।साथ ही संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस अवसर पर अशोक चंद्राकर,नपा उपाध्यक्ष हिरामन कोसले, पार्षद नरेंद्र लोधी , पार्षद प्रतिनिधि विक्रम परमार, चंद्रशेखर साहू, के के भारद्वाज, वेद प्रकाश देवांगन, सत्येंद्र कुर्रे सहित बीजेपी के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


