भारत माता का अपमान करने वाले देशद्रोही का शिवसेना आरंग ने किया पुतला दहन

आरंग। संसद भवन मे नए सरकार के गठन के बाद सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह में भारत माता का अपमान करते हुए फिलिस्तीन का जयकारा लगाने वाले तेलंगाना के सांसद ओवैसी का शिवसेना आरंग ने रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व मे बस स्टैंड आरंग मे ओवैसी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पुतला दहन किया एवम महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी आरंग को ज्ञापन सौंप ओवैसी की संसद सदस्यता खत्म करने का मांग किया उक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष केशव वैष्णव विधानसभा अध्यक्ष राजा तोड़े विधानसभा उपाध्यक्ष बादल सूर्यवंशी नगर अध्यक्ष राज दुबे व्यास सोनकर राकेश चंद्राकार टेकु देवांगन सूरज शर्मा उजाला जलक्षत्री रोशन ठाकुर रेखराज अग्रवाल जागेश्वर कुर्रे रवि लोधी कोमल यादव कमलेश निर्मलकर जितेन्द्र निषाद नवीन यादव बादल निषाद ढालेंद लोधी पुनेश्वर गिरी अभिनय यादव एवम अधिक संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

