
भाजपा कार्यालय में कार्यसमिति बैठक व कार्यशाला आयोजित, आगामी चुनाव की रणनीति के संबंध में हुई चर्चा
महासमुंद। शनिवार को भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक व कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सांसद, विधायक समेत वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। इस दौरान आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव की तैयारी और रणनीति के संबंध में चर्चा हुई।

कार्यक्रम में उपस्थित सांसद, विधायक व वरिष्ठ नेताओं ने अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं ने जोश भरा। सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि भाजपा हमेशा से एक मजबूत संगठन के रूप में कार्य कर रही है। इसी के चलते विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हमें बड़ी जीत मिली। अब हमें नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए ऐसी ही एकजुटता दिखाते हुए कार्य करना है। हमें केंद्र और राज्य की अपनी डबल इंजन सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाना है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी हमें भाजपा के जनपतिनिधियों को जीत दिलाना है। महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में हमें फिर से संगठित रहकर काम करना है। इससे हमें बेहतर परिणाम मिलेंगे। साथ ही हमें अपने संगठन के कार्यों को भी सतत आगे बढ़ाना है।

बैठक व कार्यशाला में प्रमुख रूप से सांसद रूपकुमारी चौधरी, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, बसना विधायक संपत अग्रवाल, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय शर्मा सहित वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्तागण उपस्थित थें।