ब्रेकिंग-पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल-आरंग और मंदिरहसौद के थाना प्रभारी का हुआ स्थानांतरण-ये होंगे नये थानेदार….

आरंग।आरंग थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह का स्थानांतरण खमतराई थाना में हो गया है ।खरोरा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम को आरंग थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार मंदिरहसौद के थाना प्रभारी रोहित मालेकर को सिविल लाइन थाना भेजा गया है उनके स्थान पर सचिन सिंह को मंदिर हसौद थाने का प्रभार दिया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग