Blog

ब्रेकिंग-ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर-माँ और बेटी की घटना स्थल पर ही मौत-आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे…

ब्रेकिंग-ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर-माँ और बेटी की घटना स्थल पर ही मौत-आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे…

आरंग। ग्राम चपरीद मे सडक दुर्घटना मे दो महिलाओ की दर्दनाक मौत हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार
आज सुबह 11 बजे ग्राम चपरीद निवासी महेश साहू अपने पत्नी उत्तरा बाई साहू और बेटी आरती साहू के साथ बाइक (क्र CG 04 MT 3781) से देवरी जा रहे थे चपरीद के ही मेन रोड मे तालाब के पास दस चक्का वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया दिया जिससे उत्तरा साहू 50 वर्ष आरती साहू 27 वर्ष का मौके पर ही मौत हो गया। बाइक चालक महेश साहू मामूली रूप से घायल हुआ, घटना के बाद गॉव के लोग आक्रोशित हो कर चक्का जाम कर दिया।चूँकि घटना के जगह से कुछ मीटर की दूरी पर शराब भट्ठी है जिसके कारण आये दिन कई घटनाये होते रहता है, इसलिए सभी ग्रामीण प्रदर्शन करते हुए शराब दुकान को बंद करने की मांग करने लगे।घटना की सूचना मिलते ही csp लंबोदर पटेल,आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह तथा नयाब तहसीलदार सृजल साहू घटना स्थल पर पहुच कर ग्रामीणों को समझाइस देते हुए आश्वासन दिया तब जा कर ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने शव को ले जाने दिया।पुलिस ट्रक क्र- CG04 JD 7694 के चालक आरोपी मनोज यादव पिता दिलीप यादव उम्र 23 निवासी पारागांव सड़क पारा थाना गोबरा नयापारा जिला रायपुर को हिरासत में ले लिया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button