बिरकोनी में एक ही रात को तीन लोगों की मोबाइल हुआ चोरी,तीनों लोग कोतवाली में पहुंचकर किया शिकायत

महासमुंद कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार-मंगलवार के दरमियानी रात ग्राम बिरकोनी के तीन लोगों के घर से ही मोबाइल चोरी हो गया,तीनों लोग आज महासमुंद कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। बिरकोनी निवासी मीणा चंद्राकर पति रामाधार चंद्राकर, लक्की चंद्राकर पिता रामाधार चंद्राकर और भोलाराम निषाद के घर से किसी अज्ञात ने मोबाइल को चोरी कर लिया है।भोलाराम निषाद के यहां से रेडमी नोट 3, लक्की चंद्राकर के यहां से विवो v40 और मीणा चंद्राकर के यहां से वीवो कंपनी के मोबाइल को चोरी कर लिया है जिसके बाद से ग्रामीण परेशान है मामले की आज कोतवाली पहुंचकर शिकायत किया है।