
अवैध उत्खनन के मामले में 40 हाइवा जप्त
राजस्व और पुलिस विभाग की कार्रवाई
महासमुंद 25 जून 2024/ जिला प्रशासन के निर्देश पर रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामले में करीब 40 हाइवा राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जप्त किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री उमेश साहू ने बताया कि ग्राम बरबसपुर और सिरपुर क्षेत्र से अवैध तरीके से उत्खनन और परिवहन करते 40 हाइवा पकड़ी गई है। देर रात से जारी कार्रवाई में राजस्व और पुलिस की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। अभी 32 गाड़ियां रेत घाट पर खड़ी है जबकि 2 गाड़ियों को कोतवाली में खड़ा किया गया है। परिवहन के दौरान बाकी गाड़ी रास्ते में खड़ी की गई है। अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया है।

उल्लेखनीय है की गत दिवस जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने अपने निरीक्षण के दौरान अवैध रेत उत्खनन और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी,महासमुंद श्री उमेश साहू ने रेत के अवैध भंडारण के निरीक्षण के लिए राजस्व निरीक्षकों के नेतृत्व में पटवारी की टीम गठित कर रिर्पोट देने के निर्देश दिए थे। कारवाई के दौरान राजस्व टीम प्रभारी तहसीलदार श्रीधर पण्डा, नायब तहसीलदार श्री टिकेन्द्र नुरूटी, श्री मोहित अमिला, आरआई श्री मनीष श्रीवास्तव, पटवारी श्री तरूण चंद्राकर तथा पुलिस टीम एसडीओपी श्री यूलंडन यार्क जे, डीएसपी श्री मिलिंद पांडेय एवं लाइन टीआई श्री अजय मौजूद थे।