बड़ी खबर-स्टेयर्स यूथ नेशनल गेम्स राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन-जीता गोल्ड एवं ब्रॉन्ज मेडल…

आरंग।देश की राजधानी दिल्ली में 19 मई से 22 मई आयोजित स्टेयर्स यूथ नेशनल गेम्स राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ अंडर-17 टीम ने गोल्ड मेडल तथा अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रोंज मेडल जीता.छत्तीसगढ़ स्टेयर्स टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेट हेड अमन साहू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ अंडर-17 टीम में रायपुर से (कप्तान) भावेश सोनकर,हर्ष लोधी,राकेश नौरंगे,जय पाल,कबीरधाम से (उप कप्तान)दुलेश यादव,हेमेंद्र पटेल, टेकराम मरावी,गौरेला पेंड्रा मरवाही से राकेश सलाम, धमतरी से पियूष नागरची,राजनांदगांव से गणेश्वर साहू,बलरामपुर से अक्षय टोप्पो ने नेतृत्व किया।छत्तीसगढ़ अंडर-19 टीम में रायपुर से (कप्तान)लल्ला चौहान, जय प्रकाश लोधी, सुमित ध्रुव,उमेश लोधी, निखिल सेन,बिलासपुर से (उप कप्तान) हर्ष सिंगरौली, महासमुंद से मोहम्मद मेराज, बलरामपुर से विशाल बड़ा, अनमोल लाकरा ने नेतृत्व किया।सभी खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ टीम को पदक दिलाया.छत्तीसगढ़ टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के कोच सोमनाथ लोधी ने पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई.खिलाड़ियों की उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ स्टेयर्स को-ऑर्डिनेटर संतोष निर्मलकर, छत्तीसगढ़ स्टेयर्स टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्यों और खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विनोद गुप्ता-आरंग


