बड़ी खबर-वेतन समस्या को लेकर नगर पालिका के कर्मचारियों ने खोला मोर्चा-की चरणबद्ध आंदोलन में जाने की घोषणा

आरंग। नगरीय निकाय महासंघ के बैनर तले आरंग नगर पालिका के कर्मचारी भी चरणबद्ध आंदोलन में जाने की घोषणा कर दी है। आरंग नगर पालिका के कर्मचारियों ने आज इसकी विधिवत सुचना SDM पुष्पेंद्र शर्मा और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के के पटेल को दे दी है। स्थानीय कर्मचारियो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में खबर छत्तीसगढ़ को जानकारी देते हुए बताया कि
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में हमेशा की तरह ही वेतन समस्या बना हुआ है। वर्तमान की स्थिति में 1 से 4 माह का वेतन नगरीय निकायों में भुगतान हेतु लबित है। प्रतिमाह लंबित वेतन भुगतान सुनिश्चित हो इस पर न ही शासन द्वारा कोई सार्थक प्रायस किया जा रहा है न ही नगरीय निकायों द्वारा। प्रतिमाह वेतन भुगतान नहीं होने के कारण निकायर्यों के नियमित एवं प्लसेमेंट कर्मचारी आर्थिक तंगी / परेशानियों से जूझ रहे है।उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय महासंघ की बैठक में लिए चरणबद्ध एवं शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है ताकि कर्मचारियों के वेतन समस्या को शासन स्तर पर ध्यान आर्कषण कराया जा सके।खबर छत्तीसगढ़।

आंदोलन के पहले चरण में दिनांक 18 एवं 19 जुलाई 2024 को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों के कर्मचारी दो दिवस काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करेगें।दिनांक 22 जुलाई 2024 को एक दिवसीय कलमबंध हड़ताल करेंगे।दिनांक 29 जुलाई 2024 को समस्त जिला में अनुमति प्राप्त होने पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से करेगें जिसमें जिलास्तरीय अंदोलन में जिले से लगभग 200 अधिकारी/कर्मचारी हड़ताल में शामिल होगें।उन्होंने बताया कि उक्त हड़ताल अवधि में निकायों में सभी मूलभूत सुविधा चालू रहेगी।उक्त चरणबद्ध आंदोलन की सूचना दे दी गई है।
विनोद गुप्ता-आरंग


