बड़ी खबर-वार्ड परिसीमन को लेकर जन प्रतिनिधियो ने खोला मोर्चा-ज्ञापन सौंप कर की ये मांग….

आरंग। आरंग विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद के वार्डों के परिसीमन को दावा आपत्ति का दौर शुरू हो गया है। नगर पालिका बनने के बाद पहली बार हो रहे वार्डो के परिसीमन को
अनुज मिश्रा जोन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंदिर हसौद द्वारा असंतोषजनक बताते हुए सामाजिक और जनसंख्या के अनुपात के अनुसार वार्डों का परिसीमन करने की मांग करते हुए जिलाधीश अन्य अधिकारियों ज्ञापन सौंपा है।मिश्रा ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सभी वर्ग के व्यक्तियों अर्थात एससी/एसटी, ओबीसी एवं सामान्य सबको थोड़ा-थोड़ा शामिल करते हुए वार्ड बनाया गया है। प्रत्येक वार्ड के संबंध में आम जनमानस को पूर्व से जानकारी है कि किस वार्ड में किस वर्ग की संख्या अधिक है, अब यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा वार्ड किस वर्ग के लिए आरक्षित किया जाएगा। जैसे इंदिरा कॉलोनी वार्ड। इसी प्रकार जयस्तंभ, चौक शीतला पारा एव जुन्नाढीह यह तीनों मोहल्ले अर्से पूर्व स्वयं में एससी बाहुल्य वार्ड रहे हैं जिसे अब खंडित करते हुए ओबीसी एवं सामान्य वर्ग के व्यक्तियों/परिवारों के साथ जोड़ दिया गया है जिससे यहां पर भी किस वर्ग हेतु भविष्य में उक्त वार्ड आरक्षित होगा,अस्पष्ट है। इसी तरह की स्थिति कई अन्य वार्डों में भी बन गई है। मिश्रा ने मांग की है कि जिस वार्ड में जिस वर्ग के लोगों की अधिकता है, उसी आधार पर वार्ड काटा जाए जिससे आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो पाए।
विनोद गुप्ता-आरंग


