Blog

बड़ी खबर-राशन दुकान में चोरी-सेल्समेन की रिपोर्ट पर आरंग पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ किया अपराध पंजीबद्ध

बड़ी खबर-राशन दुकान में चोरी-सेल्समेन की रिपोर्ट पर आरंग पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ किया अपराध पंजीबद्ध

आरंग। आरंग के एक राशन दुकान में राशन चोरी का मामला सामने आया है।आरंग के इंदिरा चौक में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान जिसका पंजीयन क्रमांक ID 441007007 (पुराना मंडी काम्प्लेक्स आरंग) में सेल्समेन के रूप में कार्यरत राजेश्वरी साहू ने आरंग थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुये बताई कि शासकीय उचित मूल्य की उक्त दुकान में 360 कट्टा चावल, 5 क्विंटल 95 किलो शक्कर का स्टॉक रखा था । दिनांक 31 जुलाई को स्टाक मिलान कर दोपहर 02.00 बजे उचित मूल्य की दुकान को बंद कर ताला लगाकर घर चली गयी थी ।कल 07 अगस्त 2024 को सुबह 10.00 बजे दुकान खोलने के लिए गई तब देखा कि दुकान के शटर का एक तरफ का ताला टूटा हुआ था दूसरे तरफ का ताला लगा हुआ था । जिसे चाबी से खोलकर अंदर घुसकर देखी तो दुकान के राशन को मिलान करने पर 48 कट्टा चावल एवं 6 कट्टा शक्कर जिसका अनुमानित जुमला राशि 35000/-रू का नहीं था, किसी अज्ञात चोर के द्वारा दुकान के ताला को तोड़कर चोरी कर ले गया है। जिसकी सूचना आरंग थाने में देते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आरंग पुलिस ने 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button