बड़ी खबर-पशु तस्करी का मामला-तीसरे युवक की भी इलाज के दौरान हुई मौत…

आरंग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरंग में पशु तस्करी के मामले में गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक की भी मौत हो गई है। युवक सद्दाम कुरैशी का अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां उसने दम तोड़ दिया है। इस पुरे मामले को लेकर प्रशासन ने SIT का गठन किया गया है। लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पशु तस्करी के संदेह में ट्रक रोकने वाले युवकों पर ड्राइवर सहित तीन मुस्लिम युवकों को पीटने का आरोप था। जिसमें दो की मौत पहले हो चुकी है और आज तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया है। आपको बता दे कि 07 जून को आधी रात को आरंग थाना क्षेत्र में 3 युवक एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे। एक पुलिस अफसर के मुताबिक रास्ते में 10-12 युवकों ने उनका पीछा किया। जहां उन लोगों ने ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया।इसके बाद ट्रक में सवार तीनों युवकों की जमकर पिटाई करने लगे। इनमें से एक युवक की लाश महानदी में मिली और दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस मामले की जांच पड़ताल के लिए रायपुर एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया है। स्पेशल जांच टीम इस पूरे मामले की जांच करे रही है। टीम का नेतृत्व रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर को सौंपा गया है। इसके अलावा टीम में करीब 14 पुलिस अफसर शामिल है। SIT के अधिकारियों ने जल्द इस मामले में खुलासे का दावा किया है।
विनोद गुप्ता-आरंग
