Blog

बड़ी खबर-नही हो रहा है बैंक में चालान जमा-चॉइस सेंटरों में अतिरिक्त राशि लेने की शिकायत-बाजार समिति ने सौपा ज्ञापन…

बड़ी खबर-नही हो रहा है बैंक में चालान जमा-चॉइस सेंटरों में अतिरिक्त राशि लेने की शिकायत-बाजार समिति ने सौपा ज्ञापन…

आरंग। बैंक ऑफ़ बड़ोदा में चालान जमा नही किये जाने के चलते लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वही चॉइस सेंटरों द्वारा चालान जमा किये जाने की नाम अतिरिक्त राशि लिए जाने की शिकायत भी मिल रही है।बाजार समिति के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने व्यपारियो तथा आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए बैंक ऑफ़ बड़ोदा के शाखा प्रबंधक को एक पत्र लिख कर चालान जमा करने की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने की मांग की है।उन्होंने बताया कि शासन के विभिन्न विभागो से संबंधित कार्यों के संपादन हेतु आम जनता के लिये शासकीय राजस्व, शुल्क इत्यादि कार्यों के संपादन हेतु शासन द्वारा बैंक ऑफ बरौदा आरंग को अधिकृत किया गया है जिसके तहत् ऑफ लाईन चालान जमा किया जाता रहा है।परन्तु वर्तमान मे चालान जमा किये जाने की प्रक्रिया अवरूद्ध है जिससे आरंग नगर के समस्त व्यापारी एवं आम जनता को घोर व्यवहारिक कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण से सभी के व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक कार्य बाधित हो रहे है। उक्त प्रक्रिया अवरूद्ध होने के कारण विभिन्न च्वाईस सेंटर संचालको के द्वारा चालान काटने के एवज मे अतिरिक्त राशि की वसुली की जा रही है जिससे आमजन को आर्थिक नुकसान हो रहा है।इस संदर्भ में शाखा प्रबंधक से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि ऑन लाइन सेटअप लगाये जाने के कारण ऑफ लाइन चालान जमा किया जाना बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सेटअप पूर्ण होने के बाद चालान लेने की प्रक्रिया शुरू किया जायेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button