Blog

बड़ी खबर-दिनदहाड़े चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरप्तार-कब्जे से सोने के मंगलसूत्र एवं एक नेकलेस हार बरामद…

बड़ी खबर-दिनदहाड़े चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरप्तार-कब्जे से सोने के मंगलसूत्र एवं एक नेकलेस हार बरामद…

आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कलई में मई माह में हुये चोरी की घटना में संलिप्त चोर को मय समान गिरप्तार करने में सफलता पाई है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 22 मई 2024 को प्रार्थी शिवकुमार लोधी ग्राम कलई थाना आरंग का रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 15 मई को एक व्यक्ति सुबह 10 बजे मोटरसाइकिल से आया और घर के अंदर घुसकर अलमारी को चाबी से खोलकर सोने का मंगलसूत्र एवं सोने का हार कीमती 125000 रु एवं नगदी ₹15000 रुपए कुल 140000/ रु को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। जिसके रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 390/2024 धारा 456 380 506 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आरंग राजेश सिंह उपनिरीक्षक आदोराम साहू एवं साइबर सेल रायपुर से सहायक उप निरीक्षक इरफान प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भार्गव आरक्षक जसवंत सोनी लक्ष्मीनारायण साहू टुकेश निषाद मुनीर रजा मनीष पन्ना के द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मसरूका का लगातार पता तलाश कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संदेही आरोपी का मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 W 2284 के वाहन स्वामी आरोपी नारद दास गेंदरे पिता भुनेश्वर दास उम्र 35 साल साकिन बिलारी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर हाल मेहता नगर भाटापारा शहर थाना भाटापारा शहर जिला बलौदा बाजार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से सोने के मंगलसूत्र एवं एक नेकलेस हार एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी को आज 9 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button