बड़ी खबर-गौठान मे पशुओ के लिए रखे 80 ट्रेक्टर पैरा आग में स्वाहा-आग लगाने वाले आसमाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग..

आरंग। गुरुवार की रात को जनपद पंचायत आरंग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चपरीद के गौठान में रखें हुए 80 ट्रेक्टर पैरा को किसी आसमाजिक तत्वों ने आग लगा दिया जिससे पुरा पैरा जलकर राख हो गया है। सुबह 8 बजे फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर आग बुझाया तब तक पैरा पुरा जल चुका था।ग्रामीणों ने बताया कि धान की फ़सल को लावारिस पशुओ से बचाने के लिए गौठान मे पैरा की व्यवस्था कर रखा जाता था परन्तु अब पैरा नही होने की वजह से लावारिस गायों की व्यवस्था को लेकर ग्रामीण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।उन्होंने बताया कि इससे पहले भी आगजनी व तोड़फोड़ की घटनाये यहां हो चुकी है। उक्त घटना में कई प्रकार के असामाजिक तत्वों की शामिल होने की अशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों के आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
विनोद गुप्ता-आरंग

