Blog

बड़ी खबर-इस विभाग के पत्र के बाद कलेक्टर ले सकते है बड़ा निर्णय-आरंग, तिल्दा और अभनपुर के 34 गाँवों में जमीनों के खरीदी बिक्री पर लग सकती रोक…

बड़ी खबर-इस विभाग के पत्र के बाद कलेक्टर ले सकते है बड़ा निर्णय-आरंग, तिल्दा और अभनपुर के 34 गाँवों में जमीनों के खरीदी बिक्री पर लग सकती रोक…

आरंग।आरंग तिल्दा और अभनपुर के 34 गाँवों में जमीनों के खरीदी बिक्री पर कलेक्टर द्वारा शीघ्र रोक लगायी जा सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) ने रायपुर कलेक्टर को पत्र भेज कर प्रस्तावित खरसिया-नया रायपुर-परमतकसा रेलवे लाइन के संभावित रूट में आने वाले गावों में जमीनों की खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की अनुरोध किया है। इस प्रस्तावित रेल लाइन से तिल्दा, आरंग और अभनपुर के 34 गांवों में जमीन की खरीदी बिक्री पर रोक लग सकती है।रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि जिन गांवों की जमीनें अधिग्रहण की प्रक्रिया में शामिल हो सकती हैं, वहां बिना वैध अनुमति के भूमि लेन-देन और प्लॉटिंग की गतिविधियां बढ़ने की आशंका है। इससे न केवल परियोजना को नुकसान हो सकता है, बल्कि ग्रामीणों को भी भविष्य में कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने इस संबंध में जिला प्रशासन को आगाह करते हुए संबंधित गावों में जमीनों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का निवेदन किया हैं।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button