Blog

बड़ी खबर-इतने पौव्वा शराब के साथ एक युवक पकड़ाया-पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत गिरप्तार कर भेजा जेल….

बड़ी खबर-इतने पौव्वा शराब के साथ एक युवक पकड़ाया-पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत गिरप्तार कर भेजा जेल….

आरंग। मंदिरहसौद पुलिस ने 18 वर्षीय अंकलेश्वर आत्मज संतोष वर्मा को अवैध शराब परिवहन करते हुए रास्ते में 90 पौव्वा शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। शराब को जप्त कर मात्रा 05 लीटर से अधिक होने के कारण आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया । अदालती आदेश पर उसे कल रविवार को जेल दाखिल कर दिया गया है। थाना प्रभारी सचिन सिंह ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोलिंग पर प्रधान ‌आरक्षक ऐश्वर्य मारकंडे के साथ निकले आरक्षक द्वय दिनेश झा व निहाली साहू की टीम को मिली सूचना के आधार पर दरबा रोड पर छतौना चौक के पास शराब ले हेतु साधन का इंतजार करते खडे आरोपी को पकड़ने घेराबंदी की गई। पुलिस पार्टी को देख आरोपी भागने का‌ प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । तलाशी पर बोरी में रखे शराब की 90 पौव्वा मिला।उन्होंने बताया कि नाबालिग रहने के दौरान उक्त आरोपी द्वारा किये गये आपराधिक कृत्य व हाल ही में बालिग होने के बाद चाकू के साथ पकड़ाये जाने का अपराध ‌थाने में दर्ज है ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button