Blog

बड़ी खबर-आरंग में आज 15 जून को नव निर्वाचित सांसद बृजमोहन की भव्य विजय आभार रैली-यहां से शुरू होगी रैली-देखिये रूट चार्ट…

बड़ी खबर-आरंग में आज 15 जून को नव निर्वाचित सांसद बृजमोहन की भव्य विजय आभार रैली-यहां से शुरू होगी रैली-देखिये रूट चार्ट…

आरंग।रायपुर लोकसभा से नव निर्वाचित सांसद एवं छग राज्य के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की ऐतिहासिक जीत को लेकर भाजपा द्वारा आज 15 जून को विधानसभा मुख्यालय आरंग में एक भव्य विजय आभार रैली निकालेंगे। इस संदर्भ में 13 तारीख को विधायक कार्यालय नेता जी चौक में भाजपा आरंग मंडल की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 15 जून को निकलने वाली विजय आभार रैली के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई थी। बैठक में भाजपा के सभी पदाधिकारियों , मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्त्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थिती थे।बीजेपी आरंग मंडल के अध्यक्ष देवनाथ साहू तथा महासचिव अशोक चंद्राकर ने खबर छत्तीसगढ़ को जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम विधायक गुरु खुशवंत साहेब की अगुवाई में बीजेपी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें विजय आभार रैली को अंतिम रूप दिया गया।जिसके अनुसार आज 15 जून को शाम 04 बजे से विजय आभार रैली फोरलेन चौंक (तिगड्डा चौंक) से प्रारंभ होकर लक्ष्मी विहार कालोनी, सुमन कालोनी, श्री राम फियूल्स, कर्मा माता चौंक सतनाम भवन, रविदास नगर, ओम ट्रेडर्स,हरदेव लाल बाबा चौंक, बस स्टैण्ड होते हुए नेता जी चौक स्थित विधायक कार्यालय में समापन होगा। इसके पश्चात् एक जनसभा का कार्यक्रम होगा जिसे सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक गुरु खुशवंत साहेब संबोधित करेंगे। विजय आभार रैली को लेकर कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।आपको बता दे की रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने प्रचंड मतों से विजय प्राप्त की है।आपको बता दें कि रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 575285 पांच लाख पछत्तर हजार दो सौ पिच्यासी मतों के बड़े अंतर से पटखनी देते हुए छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े अंतर से और पूरे देश में नौवें सबसे अधिक अंतर से विजय हासिल करने वाले प्रत्याशी बने। साथ ही आरंग विधानसभा से भी लगभग 41 हजार मतो से तथा आरंग शहर 6 हजार से भी अधिक मतो से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button