बड़ी खबर-आरंग के नागरिको को आबादी पट्टा दिलवाने बीजेपी पार्षद एक बार फिर हुए सक्रिय-प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर की ये मांग….

आरंग। आरंग पालिका क्षेत्र के निवासियों को भू स्वामी अधिकार पत्र दिलवाने के लिए बीजेपी पार्षद दल एक बार फिर सक्रीय हो गए है। भू स्वामी अधिकार पत्र मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना वर्ष 2016-17 के क्रियान्वयन को लेकर बीजेपी पार्षदों ने कल सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक गुरु खुशवंत साहेब को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में पार्षदों ने निवेदन किया है कि आबादी भूमि में लंबे समय से निवासरत लोगो को इसका लाभ तत्काल दिलाया जाय। आपको बता दे कि नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत आबादी भूमि पर निवासरत हजारों परिवार आज पर्यन्त तक आबादी पट्टा के लाभ से वंचित है।जबकि आरंग विधान ग्रामीण अंचलों में आबादी पट्टा का वितरण किया जा चूका है।बताया जा रहा है आरंग पालिका क्षेत्र के निवासियों का पट्टा भी तैयार हो चूका था परंतु उस समय आचार संहिता लगने के कारण रोक दिया गया था। उसके बाद चुनाव में सत्ता परिवर्तन के बाद इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।भाजपा पार्षदों ने बताया कि आबादी पट्टा वितरण की मांग को लेकर 31 जनवरी 2020 को एवम 7 दिसम्बर 2021 तथा 18 जनवरी 2024 को जिलाधीश रायपुर को एवम नगर पालिका अधिकारी को पत्र के माध्यम से जनहित में इस योजना के क्रियान्वयन हेतु आग्रह किया गया था। परन्तु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाया है।सांसद एवं विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये आवश्यक कार्यवाही का विश्वास दिलाया है।कल कृषि उपज मंडी आरंग में- मतदाता अभिनंदन एवम आभार कार्यकम में शिरकत करने पहुंचे रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवम क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब से नगर पालिका परिषद आरंग के भाजपा पार्षदों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नई स्वीकृति के संबध में भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष राजेश साहू ध्रुव कुमार मिर्धा, सूरज लोधी,शंकर जलक्षत्री एवम सीमा नरेंद लोधी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


