Blog

बड़ी खबर-अवसर परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण करने परीक्षा केंद्र पहुचे अधिकारी-दिये आवश्यक दिशा निर्देश…

बड़ी खबर-अवसर परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण करने परीक्षा केंद्र पहुचे अधिकारी-दिये आवश्यक दिशा निर्देश…

आरंग।आज अरून्धती देवी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में चल रहे द्वितीय मुख्य अवसर परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण करने अधिकारी गण परीक्षा केंद्र पहुचे। आपको बता दे की अरून्धती देवी हिंदी माध्यम स्कूल आरंग को द्वितीय मुख्य अवसर परीक्षा के लिए छ.ग.मा.शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा केंद्र बनाया है। जिसमे दसवी के 419 और बारहवी के 256 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे है। उक्त निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र क्रमांक 181071 अरुन्धति देवी स्कूल के केंद्राध्यक्ष लोकेश्वर साहू उपस्थित थे एवं सहायक केंद्र अध्यक्ष कमलेश साहू, व्याख्याता एम. एस. रावटे आदि उपस्थित थे। आज कक्षा 12वीं का अंग्रेज़ी का पेपर था कुल 89 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 86 उपस्थित तथा 03 अनुपस्थित थे।आकस्मिक निरीक्षण में बोर्ड के सदस्य अपनी टीम के साथ पहुंचे उन्होंने अपनी टीम के साथ परीक्षा केंद्र का गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button