बच्चो ने ली मतदाता जागरूकता शपथ-लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करने समझाया गया लोकतंत्र का महत्व….

आरंग। अरुंधती देवी शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग के छात्र-छात्राओ द्वारा निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने हेतु समाज को प्रेरित एवं जागरूक करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर कई कार्यक्रम किया जा रहा है। प्राचार्य हरीश शर्मा स्वयं इसका निर्देशन कर रहे है।उनके द्वारा स्कूल के बच्चों एवं स्टॉफ सदस्यों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई गई एवं निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया जिससे ये छात्र-छात्राएं अपने परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझा सकें। आगे उन्होंने मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला भी तैयार भी गई।

मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और उसमें उनकी सक्रिय भागीदारी हो इसके लिए विद्यार्थियों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण, नुक्कड़ नाटक एवं भाषण आदि कार्यक्रम भी विद्यालय स्तर पर आयोजित किये जाएंगे।

विनोद गुप्ता-आरंग