Blogगरियाबंदछत्तीसगढ़

फोरलेन निर्माण कार्य कछुवा गति से, लोगों के लिए बना मुसीबत का सब,20 माह में भी पूरा नहीं हो पाया 4 किमी का सड़क चौड़ीकरण

फोरलेन निर्माण कार्य कछुवा गति से, लोगों के लिए बना मुसीबत का सब,20 माह में भी पूरा नहीं हो पाया 4 किमी का सड़क चौड़ीकरण

‘ नवापारा-राजिम। ग्राम कुर्रा से राजिम पंडित जवाहर लाल नेहरू पुल तक सड़क चौड़ीकरण कार्य बहुत ही कछुआ गति से चल रहा है। ठेकेदार के सामने विभागीय अधिकारी कोई दबाव नहीं बना पा रहे है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि निर्माण कार्य का भूमिपूजन 21 जून 2022 में किया गया, लेकिन इस काम को 1 साल 8 माह हो गया। काम में कोई तेजी नहीं हैं। अधिकारी बेबस हो गए हैं।
अधिकारी भी कार्य की पूर्णता को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। वहीं रोड के डामरीकरण के गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। गुणवत्ता हीन कार्य किया जा रहा है।रोड डिवाइडर भी ऐसे बना रहे हैं, जो टेढ़ा-मेढ़ा होने के साथ ही काफी छोटा हैं। डिवाइडर के बीच में मकान के मलबे को भी डाला जा रहा है।डामर भी अभी पूरा लेयर नहीं किए है। ऐसे में 28 कराड़ 75 लाख की लागत से बनने वाले इस रोड चौड़ीकरण के काम में प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक हैं।

ज्ञात हो कि नवापारा बस स्टैंड के पास शर्मा भोजनालय के पास गिट्टी डाले कई महिने बीत गए मगर इसे डामरीकरण नहीं किया गया हैं। बस स्टैण्ड पंडित दीनदयाल उपाध्याय व चंपारण चौक,छांटा रोड के पास रोज कम से कम पांच से दस गाड़ियां आपस में टकराते देखें जा सकते हैं। पिछले हफ्ते एक छोटा हाथी एक कार वाले को घसीट दिया, चौक में भीड़ लग गई।
कैसे भी करके दोनों पक्ष आपस में बात करके समझौता हुए। पखवाड़े भर पहले बस स्टैंड से लगे हुए बाइक सवार को हाइवा ने रौंद दिया वहीं घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस चौड़ीकरण के काम में
रोज कहीं न कहीं दुघटना हा रही है मगर ठकदार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा हैं।
24 फरवरी से माघ पूर्णिमा से राजिम का विश्वप्रसिद्ध कुंभ कल्प मेला शुरू होने जा रहा हैं जो 15 दिनों महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस दौरान 25 से 30 लाख श्रद्धालु इसी मार्ग से आएंगे और जाएंगे। राज्यपाल, मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्री, सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों की फौज का आना- जाना लगा रहेगा। इसे ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारी गंभीरता से कब लेंगे? बस स्टैंड से लगे हुए सड़कों की हालत कैसी हो गयी हैं ये जग जाहिर हैं। अफसरों को बार-बार इस संबंध में गणमान्य नागरिक निवेदन करते करते थक से गए मगर उनके कानों में जूंं तक नहीं रेंग रही हैं। मंत्री जी ने भी मेले के पहले तक मार्ग चौड़ीकरण के कार्य को पूर्ण करने की बात अधिकारियों को कहीं थी।

✍️ तुकाराम कंसारी, राजिम

Related Articles

Back to top button