Blog

फसल क्षति और मकान क्षति के प्रकरणों का हुआ निराकरण-इतने लाख रूपये किये गए वितरित…

फसल क्षति और मकान क्षति के प्रकरणों का हुआ निराकरण-इतने लाख रूपये किये गए वितरित…

आरंग।कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर तहसील आरंग अंतर्गत 10 ग्रामों में फसल क्षति और मकान क्षति के प्रकरणों का निराकरण करते हुए आर्थिक सहायता की गई है। तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आरबीसी 6-4 के तहत गुदगुदा, परसट्ठी, गुल्लू, खमतराई, कोरासी , गुदगुदा, फरफौद,गुल्लू तथा आरंग और भलेरा के किसानों और ग्रामीणों को 06 लाख 46 हजार 3 सौ 80 रूपये की आर्थिक सहायता राशि वितरित किया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button