Blog

प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से बाल कैबिनेट का गठन-बच्चों को लोकतंत्र में मतदान के प्रति किया जागरूक…

प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से बाल कैबिनेट का गठन-बच्चों को लोकतंत्र में मतदान के प्रति किया जागरूक…

आरंग। आरंग विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कोसमखुटा में प्राथमिक स्तर से ही बच्चों में लोकतंत्र निर्वाचन के प्रति जागरूकता लाने एवं प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से इस वर्ष बाल कैबिनेट का गठन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली के सम्पूर्ण प्रक्रियाओं जिसमें,नामांकन, प्रचार प्रसार मतदान एवं मतगणना प्रक्रियाओं का पालन करते हुए किया गया। इस बाल कैबिनेट के अंतर्गत विविध मंत्रियों एवं सचिवों का चुनाव कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रत्यक्ष मतदान द्वारा किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री के रूप में कु. तारिणी साहू उप प्रधानमंत्री पुष्कर साहू, पर्यावरण मंत्री डाली साहू ,अनुशासन मंत्री गरिमा यादव खेल मंत्री ऋषभ साहू, सांस्कृतिक मंत्री विना साहू, स्वास्थ्य मंत्री साहिल साहू, प्रार्थना मंत्री द्रोणाचार्य साहू खोया- पाया मंत्री रोशनी तारक ने विजयी घोषित हुए। इसी प्रकार सचिवों के रूप में पर्यावरण सचिव पुष्पा साहू , अनुशासन सचिव शिखा साहू , खेल सचिव नंदिता साहू, स्वास्थ्य सचिव लीना साहू, सांस्कृतिक सचिव अन्नपूर्णा विश्वकर्मा, खोया पाया सचिव तरुण साहू निर्वाचित हुए ।इसके साथ ही साथ विभिन्न कक्षाओं के कक्षा नायको व उपनायकों का चयन भी किया गया जिसमें कक्षा पहली कक्षा नायक प्रिंसी घृतलहरें उप कक्षानायक नयन डोण्डेकर कक्षा दूसरी कक्षा नायक गौतम टंडन उपकक्षा नायक शालिनी विश्वकर्मा कक्षा तीसरी कक्षानायक चंद्रप्रकाश मानिकपुरी उप कक्षानायक चित्रलेखा विश्वकर्मा कक्षा चौथी कक्षानायक आकाश टंडन उप कक्षा नायक रोशनी तारक कक्षा पांचवी कक्षा नायक शिवम घृतलहरें उप कक्षानायक के रूप में दीपाक्षी डोण्डेकर निर्वाचित घोषित किए गए। इसी कड़ी में संस्था की प्रधान पाठिका हेमलता साहू ने सभी विजयी बाल कैबिनेट पदाधिकारियों का तिलक लगाकर स्वागत कर उन्हें शपथ ग्रहण कराया गया। साथ ही विद्यालय विकास में बाल कैबिनेट के महत्व से भी अवगत कराया गया। इस संपूर्ण बाल कैबिनेट निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन संस्था के शिक्षक श्री उत्तम सिंह बंजारे एवं गिरजा शंकर अग्रवाल द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button