आप की खबरगरियाबंदछत्तीसगढ़छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागदेश-विदेशबड़ी खबर

पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कंट्रोल रूम गठित, जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18002330008 पर भी कर सकते है संपर्क

पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कंट्रोल रूम गठित, जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18002330008 पर भी कर सकते है संपर्क

पीएचई के उपखंड एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर भी जारी,जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18002330008 पर भी कर सकते है संपर्क

गरियाबंद 13 मार्च 2024/ जिले में ग्रीष्म काल अवधि के दौरान पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। पीएचई विभाग के उपखंड एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर भी जारी किए गए है। पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए जिले के कोई भी व्यक्ति संपर्क कर सकेंगे। साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18002330008 पर भी संपर्क कर सकते है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक ग्रेड 3 श्री अखिलेश सूर्यवंशी मोबाइल नंबर 8349653911 को बनाया गया है।
कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड गरियाबंद ने बताया कि विकासखंड गरियाबंद एवं मैनपुर अंतर्गत पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए सहायक अभियंता पीएचई श्री जागेश्वर मरकाम मोबाइल नंबर 9131400350, उप अभियंता श्री गोपाल ध्रुव 9131877228 एवं उप अभियंता श्री उगेश मंडावी 7879862750 से संपर्क कर सकते है। इसी प्रकार विकासखंड छुरा/फिंगेश्वर के लिए सहायक अभियंता श्री नवीन कुमार साहू 8770292137, उप अभियंता श्री महेंद्र कुमार नवरंगे 8839360044, विकासखंड छुरा के लिए उप अभियंता श्री किशोर कुमार सिंह 9098460489 एवं विकासखंड फिंगेश्वर अंतर्गत उप अभियंता श्रीमती टिकेश्वरी गोस्वामी 9827489883 से संपर्क कर सकते है। इसी प्रकार विकासखंड देवभोग अंतर्गत पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए सहायक अभियंता श्री सुरेश कुमार वर्मा 9340503357 एवं उप अभियंता श्री बुढ़ान सिंह सिदार मोबाइल नंबर 895958142 से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button