पूर्व छात्र/छात्राओं का सम्मेलन सम्पन्न-छात्र छात्राओं ने किये अपने अपने अनुभव साझा

आरंग। बद्री प्रसाद लोधी स्नाकोत्तर शासकीय महा विद्यालय आरंग में आज 01 अक्टूबर को गणित और जंतुविज्ञान विभाग द्वारा पूर्व छात्र/छात्राओं का सम्मेलन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एन. शर्मा. के मार्गदर्शन में जंतुविज्ञान के HOD डॉ. साधना दीक्षित, गणित की HOD भावना पुरबिया द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया जिसमे डॉ.इंदु सोनी (वनस्पति विभाग) , विभा सतपथी (रसायन शास्त्र विभाग) , हेमसागर चौधरी (जंतुविज्ञान विभाग),ओमप्रकाश केमरो (गणित विभाग) ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।सम्मेलन में पूर्व छात्र छात्राओं का आत्मीय स्वागत किया।इस अवसर पर पूर्व छात्र छात्राओं में अपने अपने अनुभव साझा कर अपनी शुभकामनाये दी।
विनोद गुप्ता-आरंग

