पर्यावरण संरक्षण-इको क्लब के माध्यम से बच्चों ने किया वृक्षारोपण-संरक्षण का लिया संकल्प…

आरंग। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बोरिद, संकुल मोखला में इको क्लब के माध्यम से बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता बढ़ाने एवं सहभागिता के उद्देश्य से ग्राम बोरिद अटल चौक से पूर्व विद्यालय तक300 मीटर लंबे पहुंच मार्ग में छायादार, हरा भरा बनाने एवं सुंदरता बढ़ाने के उद्देश्य से रचना इको क्लब के प्रभारी शिक्षक एवं संकुल समन्वयक होरीलाल पटेल के नेतृत्व में बच्चों द्वारा 5, 6 फीट ऊंचे अकेसिया, गुलमोहर, कपोक पौधों का वृक्षारोपण किया गया। साथ ही इको क्लब के सभी बच्चों ने पर्यावरण संरक्षक के रूप में लगाये गए पेड़ की सुरक्षा एवं देखभाल का संकल्प लिया है । इस अवसर प्रधान पाठक जितेन्द्र कुमार वर्मा, शिक्षक गंगा प्रसाद चंद्राकर, स्वयंसेवी शिक्षक भेखलाल साहू, शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष चिंताराम धीवर उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

