परम्परानुसार दशहरा पर्व मनाने विधायक गुरु खुशवंत को इन्होंने सौंपा ज्ञापन-किया ये निवेदन

आरंग।विजया दशमी (दशहरा ) पर्व नगर में प्राचीन काल से चली आ रही परम्परानुसार मनाए जाने के लिए विधायक गुरू खुशवंत साहेब एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरंग शीतल चंद्रवंशी को श्री परशुराम पुरोहित परिषद आरंग के संस्थापक राज पुरोहित प्रतिनिधी पं.अविनाश शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन में बताया गया है कि पुराने समय से ही नगर मे यह परम्परा रही कि विजया दशमी (दशहरा ) पर्व पर नगर पुरोहित, नगर गौटिया (माल गुजार ) ,नगर बैगा एवं गणमान्य नागरिकों को रावण दहन के पूर्व परघाकर ( स्वागत कर ) दशहरा उत्सव मैदान पर लाया जाता रहा है जिनकी उपस्थिति में धूमधाम से उत्सव मनाया जाता था, जिसके लिए नगर पालिका परिषद की ओर मशाल और बाजा की व्यवस्था होती थी जो कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के समय से बंद कर दी गई है चूंकि अब वर्तमान मे स्थिति ठीक हो चुकी है ऐसी स्थिति मे परम्परानुसार उत्सव आयोजित होनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालो में परिषद के अध्यक्ष पं. ध्रुव नारायण शुक्ला,सचिव अमित शर्मा,माणिक मिश्रा,पं.राकेश शर्मा,सूरज शर्मा, विनय गुप्ता (मोंटू),डाॅ गोपाल सोनी, अरविन्द गुप्ता,कृष्ण कुमार गुप्ता, चंद्रशेखर साहू,योगेश गुप्ता शामिल थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

