निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन-इतने ग्रामीणों का हुआ नेत्र परीक्षण

आरंग।नगर पंचायत समोदा एवं एम जी एम नेत्र चिकित्सालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 15.09.2024 को वार्ड क्रमांक 04 में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 50 मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें से 19 मरीज को ऑपरेशन हेतू एम जी एम हॉस्पिटल रायपुर रिफर किया गया । इस शिविर के आयोजन में श्री नंदकिशोर चौधरी लेखापाल नगर पंचायत समोदा डॉ. अलखराम साहू तथा रमेश, कुलदीप, ककाली मन्ना, प्रश्ष्ठि शर्मा, गायत्री टंडन, पूजा सिन्हा, सचिन दास पैरामेडिकल टीम का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर मे नगर क्षेत्र के साथ आस पास के ग्रामीणों ने नेत्र परीक्षण कराया।
विनोद गुप्ता-आरंग

