नहीं बजा डीजे का डंका…व्यवस्था की पीठ थप-थपाकर….बैकुण्ठ धाम लौटे भगवान गणेश जी…

आरंग। डीजे में प्रतिबन्ध के बाद भी नगर में गणेश जी का विसर्जन उल्लासमय वातावरण में किया गया। देर रात्रि विभिन्न गणेशोत्स समिति द्वारा झांकी निकाली गई । डी जे में प्रतिबन्ध के चलते गणेश उत्सव समितियो ने बैंड बाज़ा ढोल नगाड़े के साथ गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया ।

शांति समिति निर्धारित किये गए मार्ग से निकली गणेश प्रतिमाएं एवं झांकी को देखने लोगो में खासा उत्साह देखने को मिला । डीजे में प्रतिबंध के चलते युवा जरूर मायूस नजर आये पर बैंड की धुन में थिरकने से पीछे नही रहे।

बस स्टैंड के विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने सभी झांकियो का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, शिवसेना, साहू समाज सहित कई संगठनों द्वारा भी झांकियो का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

