Blog

नव नियुक्त अध्यक्ष का विद्यालय परिवार ने किया स्वागत

नव नियुक्त अध्यक्ष का विद्यालय परिवार ने किया स्वागत

आरंग-क्षेत्रीय विधायक माननीय गुरू खुशवंत साहेब की अनुशंसा एवं जिला प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से भाजपा मंडल मंत्री समाज सेवी अशोक कुमार यादव को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू के शाला प्रबंधन विकास समिति का अध्यक्ष एवं रेवाराम साहू को विधायक प्रतिनिधी के रूप मे मनोनीत किया गया है।अशोक यादव के अध्यक्ष मनोनयन पश्चात प्रथम विद्यालय आगमन पर शाला परिवार की ओर से प्रभारी प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता गण खेमलाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम, सुमन धुरंधर, प्रमिला मेश्राम, श्वेता मिश्रा, प्रकाश चंद्र साहू,द्वारिका प्रसाद दीवान,रजनी बाला भारती, हेमलता नायक, कमलेश यादव, लिपिक लोकेश तुरकाने,भृत्य दुलेश्वरी सोनबेर, चुन्नू यादव व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button