नवजात बालिकाओं के जन्म को बढ़ावा देने की पहल-प्रदान किया बेबी केयर किट

आरंग। महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंदिरहसौद में पिछले 24 घंटों में 5 प्रसव सफलतापूर्वक कराया गया। इनमें से 02 नवजात बालिकाओं का जन्म हुआ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने इन बालिकाओं को बेबी केयर किट निशुल्क वितरण किया इस किट में शिशु के लिए कपड़े, बाडी लोशन, मल्टीविटामिन ड्रॉप्स, और मस्तिष्क और आंखों के समन्वय (ब्रेन-आई कॉर्डिनेशन) के लिए आवश्यक टूल शामिल है।इस पहल का उद्देश्य नवजात बालिकाओं को सुरक्षित और स्वस्थ जीवन की शुरुआत देने के साथ-साथ समाज में बालिकाओं के महत्व को बढ़ावा देना है। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने सीएचसी मंदिर हसौद के इस प्रयास की सराहना की है।जो बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध हो रहे है इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय लक्ष्मी अनंत, चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय नवल, डॉ एस.के सिन्हा आरएमए प्रतिभा साहू, स्टॉफ नर्स रेशमा सरदार, सपना पालित, फार्मासिस्ट नवीन नागतोड़े, सविता दीवान राकेश चतुर्वेदी, उमा साहू, सहित बड़ी संख्या मे कर्मचारी उपस्थित थे!
विनोद गुप्ता-आरंग

