नगर पालिका परिषद ने लिया स्वच्छता ही सेवा है का संकल्प-निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

आरंग। सोमवार को आरंग में सीएमओ के श्रीमती शीतल चंद्रवंशी के निर्देशन में नगर पालिका परिषद आरंग के समस्त कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा है का संकल्प लेकर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। जिसमें नगर पालिका के समस्त सफाई कर्मचारी व स्टाफ ने उत्साह से भाग लिया। स्वच्छता रैली जागरूकता नारे बुलंद करते व स्वच्छता जागरूकता गीत के साथ नगर पालिका परिषद से बस स्टैण्ड तक निकाली गई। साथ ही स्वच्छता ही सेवा के तहत सभी कर्मचारियों ने बस स्टैंड में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता ही सेवा का संकल्प लिया। वहीं रैली में नगर के स्वयं सेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने भी उत्साह से भाग लिया।इस अवसर पर नगर पालिका स्टाफ से श्रीमती अंकिता चंद्राकर,तरला सोनी, आशा जलक्षत्री,घनश्याम साहू, अजय ध्रुव, लक्ष्मण पाल, बृजमोहन साहू, चंदू देवांगन , मेहंदर साहू, प्रकाश पाल, कीर्ति वैभव पटेल, जगदीश निषाद कुलेश्वर लोधी, रवि प्रधान, राजेश्वर मन्नू टोंड्रे, कुमार ध्रुव,नंदू पटेल,सहित समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

