Blog

धर्म-निर्जला एकादशी 17 या 18 जून, कब है निर्जला एकादशी? एक क्लिक में दूर करें कन्फ्यूजन

धर्म-निर्जला एकादशी 17 या 18 जून, कब है निर्जला एकादशी? एक क्लिक में दूर करें कन्फ्यूजन

आरंग।ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस बार निर्जला एकादशी की डेट को लेकर लोग अधिक कन्फ्यूज हो रहे हैं। कुछ लोग निर्जला एकादशी 17 जून को बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग निर्जला एकादशी 18 जून को मनाने की बात कह रहे हैं। आइए जानते है कि निर्जला एकादशी व्रत किस दिन किया जाएगा।आरंग के वरिष्ठ पुरोहित परशु महाराज तथा ज्योतिषाचार्य पं.अजीत कमलनारायण शर्मा ने निर्जला एकादशी शंका-समाधान करते हुए बताया कि पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 17 जून को सुबह 04 बजकर 43 मिनट से होगी। वहीं इस तिथि का समापन 18 जून को सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर होगा। उदया तिथि तथा वैष्णव सम्प्रदाय की मान्यता अनुसार जनसामान्य निर्जला एकादशी व्रत 18 जून को मनावें तथा एकादशी का पारण (व्रत तोड़ने का)19 जून समय – सुबह 05:24 से सुबह 07:28 तक करें। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय-सुबह 07:28 तक।उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार सभी एकादशियों में श्रेष्ठ एवं अक्षय फल प्रदान करने वाली ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की निर्जला या भीमसेनी एकादशी बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है। इस व्रत में पानी पीना वर्जित है इसलिए इसे निर्जला एकादशी कहते हैं।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button