Blog

धर्म-नगर के शिव मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तो की भीड़-कीजिये बाबा बागेश्वर नाथ जी का श्रृंगार दर्शन

धर्म-नगर के शिव मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तो की भीड़-कीजिये बाबा बागेश्वर नाथ जी का श्रृंगार दर्शन

आरंग।सावन का पवित्र मास आज से प्रारंभ हो चुका है। वहीं आज सावन का पहला सोमवार है। सुबह से ही नगर के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिव भक्ता महादेव को जल व दूध से अभिषेक कर फूलों से श्रृंगार कर रहे हैं। इसके साथ ही शिवालयों में विधिवत पूजा की जा रही है। भक्त बेलपत्र, चंदन, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, भांग, धतूरा आदि का चढ़ावा चढ़ा रहे हैं।आपको बता दें कि पहली सोमवारी होने के कारण शिवभक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सभी अपने आराध्य के पूजन-अर्चन के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। पहली सोमवारी के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तो कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। धार्मिक नगरी आरंग को प्राचीन काल से ही शिवालयों के लिए भी जाना जाता है। बताया जाता है कि नगर में 107 शिवलिंग विद्यमान थे। आज भी नगर के सभी दिशाओं में अनेक दिव्य स्वयम्भू शिवलिंग विराजमान है।

जिसमे प्रमुख रूप से बाबा बागेश्वर नाथ जहाँ स्वयं भगवान श्री राम जी ने वनवास के समय पूजा अर्चना की थी। कुमारेश्वर नाथ महादेव, प्राचीन पंचमुखी महादेव, विशाल भुवनेश्वर महादेव, जोबेश्वर महादेव, ज्ञानेश्वर महादेव में पूरे साल भर पूजा अर्चना के लिए भक्तो का तांता लगा रहता है तथा भगवान् भोले नाथ जी का विशेष श्रृंगार भी प्रतिदिन किया जाता है।इसके अलावा नगर के विभिन्न तालाबो के किनारे विद्यमान स्वम्भू शिवलिंग भी लोगो के आस्था के केंद्र बने हुए है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button