Blog

धर्म-कल 11 सितम्बर को राधाअष्टमी-यहां होगा श्री राधारानी जी का अभिषेक पूजन-आप भी होइये शामिल…

धर्म-कल 11 सितम्बर को राधाअष्टमी-यहां होगा श्री राधारानी जी का अभिषेक पूजन-आप भी होइये शामिल…

आरंग। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 11 सितम्बर 24 को राधाअष्टमी के पावन पर्व पर श्री राधा कृष्ण मंदिर आरंग में श्री राधा रानी जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जावेगा। सुबह 10.30 बजे से तीन आचार्यों द्वारा अभिषेक पूजन कराया जायेगा तथा दोपहर 12 बजे महाआरती और प्रसाद वितरण किया जावेगा।श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के सर्वाराकार सावन शुक्ला ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष मंदिर के गाँव बोडराबांधा, कोकनाझर, डुमरडीह और छिंदौला में 100 से अधिक फलदार और छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button