आप की खबरक्राइमगरियाबंदछत्तीसगढ़छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागदेश-विदेशबड़ी खबरमहासमुंद

दो सगे भाइयों ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या…. कोतवाली पुलिस जांच में जुटी…..

दो सगे भाइयों ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या…. कोतवाली पुलिस जांच में जुटी…..

महासमुंद – जिले मे एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमे दो सगे भाईयो ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है । एसडीओपी महासमुंद ने बताया कि वार्ड नं 11 नयापारा निवासी सुनील यादव उम्र 35 वर्ष जो कैटरिंग का काम करता था व छोटा भाई आकाश यादव उम्र 22 वर्ष जो राज मिस्त्री था। कल रात्रि मे खाना खा कर अपने घर से निकले थे। सुबह रेल्वे मास्टर से जानकारी मिली कि ईमलीभाठा कैनाल रेलवे ट्रैक KM 15/17-19 के पास दो लोगो की लाश पडी है ,जिनकी टिटलागढ़ पैसेंजर से कटकर मौत हो गयी है। सूचना पर कोतवाली व रेलवे पुलिस पहुंचकर पंचनामा व मर्ग कायम कर जांच कर रही है । मृतक के परिजनो का रो रो के बुराहाल है । मृतक के मां का कहना है कि दोनो रात मे खाना खाकर बोले कि घूम कर आ रहे है और सुबह पता चला कि दोनो की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है ,वही पुलिस का कहना है कि मृतक सुनील की पत्नी कुछ दिन पहले कही चली गयी थी जिसके कारण वो डिप्रेशन मे रहता था बाकी जांच के बाद ही पता चलेगा कि आत्महत्या का कारण क्या है।

Related Articles

Back to top button